अनाज मंडी में रास्ते में गेहूं डलवाने पर 7 और आढ़तियों को नोटिस, 3 के हुए लाइसेंस सस्पेंड

Kaithal News
Kaithal News: सड़क की एक लेन बंद करके आढ़तियों द्वारा डाला गया गेहूं, अनाज मंडी में आई हुई गेहूं

उठान न होने के कारण आढ़ती सड़कों पर डलवा रहे गेहूं

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: शहर की नई अनाज मंडी में आढ़तियों द्वारा सड़कों के बीच में गेहूं डलवाने की वजह से ज्यादातर जगह निकलने तक का रास्ता नहीं बचा है। रास्तों पर गेहूं डालने पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 7 और आढ़तियों को नोटिस दिया गया है। अगर इन्होंने जल्द ही सड़कों से गेहूं नहीं हटाया तो इनके लायसेंस सस्पेंड किए जाएंगे। गौरतलब है कि रविवार को भी 7 आढ़तियों को अनाज मंडी में आने वाले रास्तों पर गेहूं डालने पर नोटिस जारी किए गए थे जिनमें से 3 आढ़तियों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। इन आढ़तियों ने नोटिस मिलने के बाद भी सड़क से गेहूं नहीं हटवाई थी। Kaithal News

बता दे कि सोमवार शाम तक जिले में 6 लाख 30 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है और इसमें से उठान सिर्फ 73 हजार क्विंटल का ही हो पाया है। जिले में फूड एंड सप्लाई, हरियाणा वेयरहाउस और हैफेड गेहूं की खरीद कर रही हैं। नई अनाज मंडी व पुरानी अनाज मंडी में आवक के अनुसार मंडियों में उठान नहीं हो रहा है। इस कारण आढ़तियों को मजबूरन सड़क पर गेहूं डलवाना पड़ा। इस प्रक्रिया के बाद मार्किट कमेटी ने आढ़तियों पर कार्रवाई शुरू की है। उठान का होने का सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्ट का न मिलना बताया जाने है। गेहूं की खरीद शुरू होने से लेकर अब तक अधिकारी ट्रांसपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

सड़क पर गेहूं डालने को लेकर मंगलवार को भी 7 आढ़तियों को नोटिस दिए गए हैं। इन आढ़तियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गेहूं उठवा लेंगे। वहीं पहले दिए गए 7 आढ़तियों को नोटिस में से 3 आढ़तियों द्वारा सड़क से गेहूं नहीं हटवाई गई। जिस कारण उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं।
                                                                                          – नरेंद्र डुल, सचिव मार्केट कमेटी कैथल।

गत दिवस तक कुल दो लाख पांच हजार 580 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

कैथल। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजैंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल दो लाख पांच हजार 580 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है।

उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 1763 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 3213 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 6055 मीट्रिक टन, बड़सिकरी खुर्द में 677 मीट्रिक टन, बलबेहड़ा मंडी में 1254 मीट्रिक टन, बालू में 1694 मीट्रिक टन, बरटा में 1599 मीट्रिक टन, बाउपुर मंडी में 679 मीट्रिक टन, भागल में 3944, भूसला मंडी में 3349 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 50 हजार 966 मीट्रिक टन, डीग में 834 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 1520 मीट्रिक टन, गोहरां में 2177 मीट्रिक टन, गुहणा में 452 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 2846 मीट्रिक टन, जाखौली मंडी में 1665 मीट्रिक टन, कैलरम में 1210 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 4145 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज मंडी में 25 हजार 589

मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 20 हजार 839 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 6983 मीट्रिक टन, कमेहड़ी अनाज मंडी में 607 मीट्रिक टन, कांगथली में 3867 मीट्रिक टन, करोड़ा में 3130 मीट्रिक टन, क्योड़क में 2116 मीट्रिक टन, किठाना में 6007 मीट्रिक टन, पाड़ला में 2340 मीट्रिक टन, पाई 7684, पूंडरी में 11 हजार 390 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 5060 मीट्रिक टन, रामथली में 6644 मीट्रिक टन, रसीना में 1558 मीट्रिक टन, सजूमा में 378 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 2759 मीट्रिक टन, सेरधा में 930 मीट्रिक टन, सीवन में 6649 मीट्रिक टन तथा सोलूमाजरा में 1012 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। Kaithal News

किस एजेंसी ने कितना खरीदा
एजेंसी खरीद
खाद्य एंव आपूर्ति विभाग 84427 मीट्रिक टन
हैफेड 85562 मीट्रिक टन
वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन 35591 मीट्रिक टन

यह भी पढ़ें:– ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के साथ चौकी में लगाया धरना