हनुमानगढ़। सदर थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात्रि को गश्त के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार सदर थाना अधीन डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम डबलीराठान से सहजीपुरा रोड पर रोही सहजीपुरा में घग्घर नाली पुल के पास पहुंची तो एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास अवैध देसी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस मिले। पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस बरामद कर मौके से सुनील कुमार (25) पुत्र पालाराम वाल्मीकि निवासी वार्ड सात, गांव सहजीपुरा पीएस सदर को गिरफ्तार किया। आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल बंशीलाल के सुपुर्द की गई है। Hanumangarh News
ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के साथ चौकी में लगाया धरना