Libya Boat Capsized incident: नाव पलटने से 11 लोग डूबे, 4 पाकिस्तानी नागरिक शामिल

Libya News
Libya Boat Capsized incident: नाव पलटने से 11 लोग डूबे, 4 पाकिस्तानी नागरिक शामिल

Libya Boat Capsized incident: इस्लामाबाद। उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में बुधवार को नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह नाव पूर्वी लीबिया के सिर्ते के निकट हरावा तटरेखा के पास विदेशी प्रवासियों को ले जा रही थी। मारे गए चारों पाकिस्तानी सहित सभी 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। Libya News

Delhi: दिल्ली के निजी स्कूलों पर सीएम की सख्ती, सुनाए चेतावनी भरा फरमान!

इस दुर्घटना पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने देश के नागरिकों को ऐसे मौत के जाल में फंसाने के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीरिया की राजधानी त्रिपोली में पाकिस्तानी मिशन और विदेश कार्यालय को स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क कर बचे हुए मृतकों को निकालने के आदेश दिए हैं।

शवों को निकालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं

बुधवार को जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, “लीबिया में पाकिस्तानी मिशन से सिर्ते शहर के नजदीक हरावा तटरेखा के पास एक और नाव पलटने की घटना की जानकारी मिलने से दुखी हूं। हमारा मिशन और विदेश कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के साथ बचे हुए लोगों के शवों को निकालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।” शरीफ ने आगे कहा कि हमारे नागरिकों को इस मौत के जाल में फंसाने वालों के खिलाफ हम ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि किसी भी परिवार को ऐसी घटनाओं में अपने प्रियजनों के ताबूत को ले जाने की जरूरत न पड़े।

पाकिस्तानी दूतावास की टीम ने सिर्ते शहर पहुंचने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की पुष्टि की। चारों मृतक पाकिस्तानियों की पहचान पंजाब के गुजरांवाला निवासी जाहिद महमूद, पंजाब के ही मंडी बहाउद्दीन निवासी समीर अली, सैयद अली हुसैन और असिफ इली के रूप में की गई है। Libya News

Firozabad News: फिरोजाबाद कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने का आया धमकी भरा मैसेज, मचा हड़कंप