Threat to Firozabad Collectorate: फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के पुलिस प्रशासन के उस समय पसीने छूट गए, जब कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज प्रसारित होने के बाद पुलिस एवं प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गए। जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय को खाली करने के साथ ही गोपनीय विभाग एवं बम निरोधक दस्ते ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। Firozabad News
बढ़ाई गई सुरक्षा, फर्जी निकला संदेश | Firozabad News
ईमेल के जरिए भेजे संदेश में आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी में एप के माध्यम से ब्लास्ट की बात कही गई थी । इधर धमकी वाले मेसेज के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई । कलक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया । इधर अब थाना साइबर अपराध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। Firozabad News
ईमेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मटसेना, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने जिलाधिकारी कार्यालय और उसके आसपास सघन जांच की । पूरे डीएम कंपाउंड परिसर की चेकिंग कराई गई। इस धमकी को फर्जी माना जा रहा है, लेकिन इस धमकी से कलक्ट्रेट के कर्मचारी सहमे रहे। ई-मेल में दिए गए समय को लेकर कर्मचारी आशंकित थे। समय गुजरने के बाद राहत की सांस ली। चैकिंग के दौरान हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली । वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। Firozabad News
Supreme Court: वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की बड़ी अपडेट