जानलेवा हमले के चार वांछित आरोपी दबोचे, लठ बरामद

Kairana News
Kairana News: जानलेवा हमले के चार वांछित आरोपी दबोचे, लठ बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो लठ बरामद हुए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को चालान करके जेल भेज दिया है। विगत एक मार्च को इन्सार निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान ने कुछ लोगो पर एक राय होकर गाली-गलौच, मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोप में कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया था।

एसपी शामली ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया था। मंगलवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे अफसर, असलम, सलमान निवासीगण ग्राम नया गांव इस्सापुर खुरगान तथा मारूफ निवासी ग्राम अकबरपुर सुनहेटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने चालान करके जेल भेज दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Loharu Road Accident: स्कॉर्पियो डिवाइडर कूदकर दूसरी साइड में आ रही कार से टकराई, 6 घायल