नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: शहर की इंदिरा कॉलोनी में हुए नेहा हत्याकांड मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व और डीएसपी नरवाना अमित कुमार के दिशा-निर्देशन में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 5-6 अप्रैल 2025 की रात इंदिरा कॉलोनी निवासी नेहा की हत्या उसके पति सूरज पुत्र प्रेम ने आपसी कहासुनी के दौरान कर दी थी। आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते गुस्से में आकर उसके सिर पर कुंडी से वार कर जान ले ली थी। Jind News
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरु की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी बाइक से पंजाब के खनौरी की ओर भागा था। टीम लगातार खनौरी क्षेत्र में उसकी तलाश करती रही, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया।
सोमवार को सीआईए टीम को इनपुट मिला कि आरोपी सूरज नरवाना में किसी परिचित से मिलने आ सकता है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत ट्रैप लगाकर इलाके की घेराबंदी की और जैसे ही आरोपी नरवाना में दाखिल हुआ, टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड अवधि में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिससे हत्या के पीछे के सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।
यह भी पढ़ें:– जेई पर लगाया 3 हजार रुपए जुर्माना