गुणवत्तापूर्वक जांचों से ही मरीज का सफल इलाज संभव

Hanumangarh News
गुणवत्तापूर्वक जांचों से ही मरीज का सफल इलाज संभव

लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मनाया लैब टैक्नीशियन दिवस

हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान राज्य लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार को टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में माइक्रोस्कोप के जनक जकारियस जैनसन की स्मृति में लैब टैक्नीशियन दिवस मनाया गया। लैब टैक्नीशियन ने जकारियस जैनसन की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद बिजारणिया, डॉ. राकेश सुण्डा, डॉ. राजविन्द्र कौर मौजूद रहे। Hanumangarh News

इस मौके पर चिकित्सालय के पार्क में पौधारोपण भी किया गया। संघ के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र स्वामी व जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने लैब टैक्नीशियन संवर्ग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में रोगों की जांच महत्वपूर्ण है। जांचों पर ही मरीज का इलाज निर्भर है। लैब टैक्नीशियन की गुणवत्तापूर्वक जांचों से ही मरीज का सफल इलाज संभव हो पाता है। कार्यक्रम में सुरेश जोशी, राजपाल डूडी, विक्रम सहारण, मुस्कान राव, मोहन सोनी, प्रमोद गोदारा, सुदेश ढाका, राजेन्द्र सिंह, रणदीप सिंह, पवन बेनीवाल, अंकित पंचारिया, सुमित, संदीप छिम्पा, सुभाष, महक, दयाराम, सीताराम वर्मा, आतिश ग्रोवर, कुलदीप स्वामी, गुलशन, राजेश पारीक, करणदीप, नीलम सहित कई अन्य लैब कार्मिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

नगर परिषद की करोड़ों रुपयों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का आरोप