Aadhaar Card News: परिवार पहचान पत्र बनाने वाले कर्मचारियों से निशुल्क बनवाएं आधार कार्ड और अपडेशन

Kaithal News
Aadhaar Card News: परिवार पहचान पत्र बनाने वाले कर्मचारियों से निशुल्क बनवाएं आधार कार्ड और अपडेशन

एडीसी दीपक बाबूलाल करवा आवेदकों से रुपए लेने की मिली थी शिकायतें

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Family ID News: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने आता है तो उसका नियमानुसार कार्य किया जाए। आधार कार्ड से संबंधित कार्य के पैसे चार्ज नहीं किए जाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अगर किसी की शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। Kaithal News

एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने यह भी बताया कि नागरिक स्वयं भी आगामी 14 जून 2025 तक अपनी पहचान और पते के दस्तावेज़ माई आधार पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉग इन करके नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आधार सेंटर पर निर्धारित शुल्क देकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकते हैं। लेकिन पांच से सात साल तथा 15 से 17 साल के बच्चों के फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो अपडेट के लिए एक बार शुल्क माफ है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि यदि कोई व्यक्ति आपसे निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे मांगता है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यहां बनवाए आधार कार्ड | Kaithal News

एडीसी ने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) के कर्मचारी परिवार पहचान पत्र के साथ -साथ आधार कार्ड भी बनाते हैं। यह सुविधा नगर पालिका कैथल, बीडीपीओ कार्यालय कैथल, बीडीपीओ कार्यालय चीका, बीडीपीओ कार्यालय सीवन, नगर पालिका कलायत, नगर पालिका राजौंद, बीडीपीओ कार्यालय व नगर पालिका पूंडरी तथा तहसील कार्यालय ढांड में उपलब्ध है। यहां पर कोई भी नागरिक संबंधित दस्तावेजों के साथ निशुल्क अपना नया आधार कार्ड बनवा सकता है और अपडेट करवा सकता है।

आवेदकों से रुपए लेने की मिली थी शिकायतें

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आधार पंजीकरण की निश्शुल्क सेवाओं के बदले आवेदको से रुपए लिए जाने की शिकायते मिली थी। यह शिकायत कलायत वार्ड तीन निवासी कृष्ण दहिया ने की थी। उन्होंने बताया कि वे अपने छह वर्षीय बेटे कार्तिक के आधार कार्ड को अपडेट करवाने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे 100 रुपये लिए गए। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– ED Raids: ईडी की बड़ी कार्रवाई! खंगाला पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का आवास