Road Accident: पैदल जा रहे युवक से टकराई कार, मौके पर मौत

Hanumangarh News
आपस में भिड़ी दो बाइक, प्रौढ़ की मौत

Road Accident: हनुमानगढ़। पीलीबंगा मंडी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक युवक ईंट भट्ठा पर काम करता था। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार मरजीना (45) पत्नी पप्पू निवासी हतोड़ा तहसील कायमगंज जिला फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल पेड़ीवाल ईंट भट्ठा तहसील पीलीबंगा ने अपने रिश्तेदार सरफुदीन (42) पुत्र आमीन खान निवासी अकराबाद तहसील कायमगंज जिला फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश हाल पेड़ीवाल ईंट भट्ठा पीलीबंगा के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह पीलीबंगा में पेड़ीवाल ईंट भट्ठा पर ईंट पथाई का कार्य करती है। 11 अप्रैल की रात्रि करीब आठ बजे उसका पुत्र परवेश (25) पीलीबंगा मंडी का बोलकर घर से गया था।

अगले दिन 12 अप्रैल की सुबह तक जब परवेश घर नहीं लौटा तब उसे अपने परिवारजनों व रिश्तेदारों की मदद से अपने स्तर पर परवेश के बारे में मंडी पीलीबंगा में पूछताछ की तो पता चला कि 11 अप्रैल की रात्रि को नेहरू धर्मशाला रोड पर कार नम्बर एचआर 26 एएक्स 7224 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए कार की टक्कर परवेश को मारी। हादसे में गम्भीर चोट लगने से परवेश ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीलीबंगा सीएचसी के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक युवक परवेश का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल अशोक कुमार के सुपुर्द की गई है। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update: फिर परेशान करेगी हीटवेव, इस दिन तेज आंधी के साथ आएगी भारी बारिश!