घना जंगल का फायदा उठाकर करते हैं घुसपैठ
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में गुरुवार को सिक्युरिटी फोर्सेस ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इसमें फोर्सेस ने 7 आतंकी मार दिए। एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया।
चार आतंकी मारे थे गए बुधवार को
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गश्त करे रहे सैनिकों को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ करने का शक हुआ। कुछ देर बाद हलचल दिखाई दी। आर्मी ने इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार शाम तक चार आतंकी मारे गए। इस इलाके में घना जंगल है और आतंकी इसी का फायदा उठाकर घुसपैठ करते हैं। 26 मई को इसी सेक्टर में दो और फिर अगले दिन 6 आतंकी मार गए थे।
भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान
मई 2017 में पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी की बॉर्डर एक्शन टीम ने हमारे दो शहीदों के शवों के साथ बर्बरता की थी। इसके बाद सेना ने पाकिस्तान की कई पोस्ट्स तबाह कर दी थीं। भारतीय सेना का जवाब इतना करारा था कि पिछले दिनों पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को फोन कर बॉर्डर पर अमन बहाली की अपील की थी। लेकिन भारत के डीजीएमओ जनरल भट्ट ने अपने काउंटर से साफ कह दिया था कि जब तक बॉर्डर पर फायरिंग और घुसपैठ की साजिशें जारी रहेंगी, भारतीय सेना उनका माकूल जवाब देना भी जारी रखेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।