पुलिस की जांच पड़ताल में मिक्सर जूसर से मिला सुराग, चोर गिरफ्तार

Fatehabad News
Bhuna News: शांति निकेतन स्कूल के पास एक घर से चोरी की वारदात के आरोपी विनोद उर्फ वोदी

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: शांति निकेतन स्कूल के पास वार्ड नंबर 14 में 6 अप्रैल को दिनदहाड़े घर में चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने वार्ड नंबर 9 निवासी विनोद उर्फ वोदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने घर के कमरों के ताले तोड़कर फ्रीज, सिलाई मशीन, पानी की मोटर, पीतल व स्टील के बर्तन, मिक्सर जूसर और जेवरात चुरा लिए थे। Fatehabad News

पुलिस ने मिक्सर जूसर को छोड़कर बाकी सारा सामान बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात को पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बावजूद चोरी करने से स्पष्ट इनकार किया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्रा ने बताया कि चोरी की जांच कुलदीप सिंह की टीम ने की। आरोपी टिब्बी बस स्टैंड से पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि विनोद उर्फ वोदी ने मिक्सर जूसर एक महिला को 1000 रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने इसी मिक्सर से सुराग जुटाया और चोर तक पहुंच गई। आरोपी ने यह पैसा नशे और खाने-पीने में खर्च कर दिया। Fatehabad News

शिकायतकर्ता संदीप ने बताया था कि वह परिवार सहित दो महीने से राजस्थान में मजदूरी कर रहा था। घर लौटने पर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और चोर को पकड़ लिया। बरामद सामान में फ्रीज, सिलाई मशीन, पानी की मोटर, पीतल व स्टील के बर्तन शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी है। वह परिवार से अलग टिब्बी गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। नशे की जरूरत के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया। चोरी के दिन वह ई-रिक्शा में सारा सामान भरकर टिब्बी ले गया था। मिक्सर जूसर ही पुलिस को चोर तक पहुंचाने में मददगार बना। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– सावधान! नहर मेंं नहाए तो होगी कार्रवाई, भाखड़ा नहर मेंं नहा रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा