कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती कस्बे एवं क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगो ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। Kairana News
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पालिकाकर्मी उपस्थित रहे। वहीं, कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा के साथ स्मरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय व उप-प्रधानाचार्या त्रिप्ती सिंह द्वारा बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। Kairana News
कस्बे के सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने बाबा साहेब द्वारा संविधान निर्माण में दिए गए योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जीवनपर्यंत समाज के दबे-कुचले एवं शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उधर, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी कस्बे के मोहल्ला आलकलां के बौद्ध विहार में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान आयोजित विचार गोष्टी में वक्ताओं ने बाबा साहेब द्वारा किये गए संघर्षों एवं देश उत्थान में दिए गए योगदान के बारे में अवगत कराया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल ने की।इस अवसर पर पार्टी के विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक आलोक चौहान एडवोकेट, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रोहताश सैनी, पूर्व मंडलाध्यक्ष शक्ति सिंघल, मंडल उपाध्यक्ष पूरणचंद जाटव आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Bahraich: मासूम को उठा ले गया भेड़िया, एक किमी. दूर घायल मिला