
Rajasthan Heatwave News: हनुमानगढ़। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आए बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से दो-तीन दिन तक कुछ राहत मिली लेकिन अब फिर से हीटवेव परेशान करेगी। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है। हालांकि चार-पांच दिन बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है। Rajasthan Weather Update
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म/मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर 14 अप्रैल से शुरू होने की प्रबल संभावना है। 15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में हीटवेव तथा कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है। Rajasthan Weather Update
Hanumangarh News: खेत में मिला युवक का शव, अवैध संबंधों के शक में हत्या की आशंका