New York Plane Crash: न्यूयॉर्क में विमान हादसा, 6 की मौत, मृतकों में पंजाब मूल की सर्जन, पति और दो बच्चे शामिल

New York News
New York Plane Crash: सांकेतिक फोटो

New York Plane Crash: न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में विगत दिवस एक छोटा विमान हादसाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें पंजाब मूल की एक सर्जन, उनके पति एवं उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा शनिवार को, कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले हुआ था। हादसे में मृतकों की पहचान पंजाब की सर्जन डॉ. जॉय सैनी के रूप में हुई है, जोकि एक यूरोगाइनोकॉलेजिस्ट और महिला पेल्विक रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन थीं। उनके साथ पति माइकल ग्रॉफ, बेटी करेना ग्रॉफ, बेटे जैरेड ग्रॉफ और उनके साथी जेम्स सैंटोरो व अलेक्सिया कुइयुतास डुआर्ते भी विमान में सवार थे। विमान के पायलट सर्जन के पति थे। New York News

अलर्ट भेजने की कोशिश की, पर पायलट जवाब नहीं दे सका

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के जांचकर्ता अल्बर्ट निक्सन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि विमान मित्सुबिशी एमयू2बी ने न्यूयॉर्क शहर के उपनगर वेस्टचेस्टर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। उन्होंने कहा कि पायलट पहली लैंडिंग मिस कर गया और दूसरी कोशिश के लिए अनुमति मांगी। लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को असामान्य रूप से नीची उड़ान पर पाया और अलर्ट भेजने की कोशिश की, पर पायलट जवाब नहीं दे सका। विमान हवाई अड्डे से करीब 10 मील दूर, मैसाचुसेट्स राज्य की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। New York Plane Crash News

पारिवारिक बयान के अनुसार, माइकल ग्रॉफ एक न्यूरोसर्जन और अनुभवी पायलट थे। उन्हें बचपन में 16 वर्ष की उम्र में अपने पिता से उड़ान भरना सीखने के बाद से उड़ान का शौक था। उनकी बेटी करेना ग्रॉफ मेडिकल छात्रा थीं और उनके साथी जेम्स सैंटोरो एक इंवेस्टमेंट बैंकर थे। बेटा जैरेड ग्रॉफ और उनकी साथी अलेक्सिया, जो कि लॉ की छात्रा थीं, भी इस दुखद हादसे का शिकार हो गए। डॉ. सैनी और ग्रॉफ की एक और बेटी अनिका और सैनी की मां कुलजीत सिंह इस दुर्घटना में बची हैं।

बता दें कि यह अमेरिका में तीन दिनों में हुआ दूसरा विमान हादसा है। इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण फ्लोरिडा में एक सेसना 310 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को मैनहैटन के पास हडसन नदी में एक स्पेनिश परिवार को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत सभी छह लोग मारे गए थे। New York News

Cracker Factory Fire: आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा विस्फोट! आठ ने तोड़ा मौके पर ही दम