
पूज्य गुरुजी ने किया निहाल, भंडारे के रंग में रंगे राजस्थान, यूपी व उत्तराखंड
लखनऊ, जयपुर, देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह व थ्री इन वन एमएसजी भंडारा राजस्थान, यूपी व उत्तराखंड की साध संगत ने अपने अपने राज्य के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों में पहुंचकर श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया। सरसा स्थित शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ‘आॅनलाइन गुरुकुल’ के माध्यम से पावन भंडारे का रूहानी सत्संग फरमाया। राजस्थान, यूपी तथा उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, महराष्टÑ सहित विभिन्न देशों में लाइव प्रसारण किया गया। पावन भंडारे को लेकर साध संगत में खासा उत्साह देखने को मिला। 3 In 1 MSG Bhandara
फसल कटाई के सीजन के बावजूद लाखों की संख्या में साध संगत अपने अपने प्रदेशों में रहते हुए पावन भंडारे में पहुंची और पूज्य गुरुजी के पावन दर्शनों व वचनों से लाभांवित हुई। इस अवसर पर लाखों लोगों ने नशे व बुराइयां छोड़ने का प्रण किया। पावन भंडारे के अवसर पर साध संगत को प्रसाद व लंगर वितरित किया गया। राजस्थान, यूपी व उत्तराखंड में हुए पावन भंडारे को लेकर साध संगत के जिम्मेवारों द्वारा काबिले तारीफ प्रबंध किए गए थे परंतु साध संगत के उत्साह व प्रेम के समक्ष सब बौने साबित हुए। साध संगत के वाहनों की पार्किंग, जल सेवा, लंगर, प्रसाद , यातायात व्यवस्था इत्यादि के लिए सैकड़ों सेवादारों की डयूटी लगाई गई थी।
कोटा, जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बरनावा (यूपी), देहरादून की साध-संगत ने की शिरकत | 3 In 1 MSG Bhandara
राजस्थान के हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा, रावतसर, फेफाना, श्रीगंगानगर, पदमपुर, जैतसर, घड़साना, बुधरवाली, कोटा, कोटड़ा, तारानगर, तिजारा, बीकानेर, जयपुर, बांदीकुई, टोडाभीम इत्यादि स्थानों पर स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों में लाखों की संख्या में आॅनलाइन सत्संग सुना व दर्शन किए। उत्तरप्रदेश में बरनावा, मुज्जफरनगर इस्ट, नकुड सरसावा, मेरठ सिटी, हापुड़, आगरा, दादरी, बुलंदशहर, शामली, ढबारसी, अमरोहा, उन्नाव, कासगंज, कुशीनगर, अयोध्या, अमेठी में स्थितएमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों में साध संगत पावन भंडारे के अवसर पर आयोजित सत्संग में उमड़ी। वहीं उत्तराखंड के विकासनगर(देहरादून), बाजपुर सिटी, रूड़की इत्यादि पर स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों में पावन भंडारे के अवसर पर सत्संग का आॅनलाइन प्रसारण किया गया, जहां लाखों डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुजी के पावन वचनों को श्रद्धापूर्वक सुना।
अनमोल वचन | 3 In 1 MSG Bhandara
इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने साध संगत को पावन भंडारे की बधाई दी और डेरा सच्चा सौदा की स्थापना बारे अनमोल वचन किए। पूज्य गुरुजी ने थ्री इन वन एमएसजी के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए पूज्य बेपरवाह सांई शाह मस्ताना जी महाराज, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज द्वारा तीसरी बॉडी व डेरा सच्चा सौदा के बारे में किए गए वचन सुनाए। पूज्य गुरुजी ने साध-संगत को वैैसाखी पर्व की बधाई दी तथा इस ऐतिहासिक दिन 1919 में अंग्रेजों की गोलियों से मारे गए सैंकड़ों निर्दाेष लोगों की आत्माओं की शांति के लिए भी प्रार्थना की।
Body Donation: नटार की दूसरी देहदानी बनी 81 वर्षीय ऊषा रानी इन्सां