मंडी धनौला/बरनाला (सच कहूँ/लाली धनौला)। Dhanaula News: डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक धनौला के डेरा अनुयायियों ने एक महंगे मोबाइल फोन को उसके असली मालिक को लौटाकर मानवता का फर्ज निभाया। जानकारी देते हुए प्रेमी सीतल इन्सां और गोपाल इन्सां ने बताया कि रात करीब नौ बजे सैर के लिए जाते समय उन्हें सड़क पर एक ओप्पो ब्रांड का मोबाइल फोन मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताई गई है। Barnala News
इसके बाद उन्होंने इस फोन को उसके असली मालिक रमनदीप सिंह बराड़ उर्फ लाली, निवासी झांजड़ियां पत्ती धनौला को लौटा दिया। इस अवसर पर बातचीत करते हुए रमनदीप सिंह ने बताया कि वे सरकारी कर्मचारी हैं और उनका एक बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल में विभाग से संबंधित और उनके बेटे के अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिनकी उन्हें सख्त जरूरत थी। रमनदीप सिंह ने मोबाइल वापस मिलने पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व प्रेमी सीतल इन्सां और गोपाल इन्सां का धन्यवाद व्यक्त किया। Barnala News
यह भी पढ़ें:– लग्जरी वाहन चुराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार