Jind Road Accident: उचाना में कारों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

Jind News
Jind News: उचाना में कारों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind Road Accident: जींद के उचाना में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा उचाना से लितानी रोड पर गांव दुर्जनपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। स्विफ्ट कार ने पेट्रोल पंप से निकल रही डिजायर कार को टक्कर मार दी। जिससे स्विफ्ट कार में सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार करीब 20 फुट की दूरी तक उछलकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। Jind News

हादसे में मृतकों की पहचान गोल्ली घीमाणा, साहिल बहबलपुर और विशाल इगराह के रुप में हुई है, जबकि घायलों में गोगी घीमाणा, मनोज बहबलपुर और दीपक पोखरी खेड़ी शामिल हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल उचाना में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कार में आगे बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठे तीनों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। Jind News

यह भी पढ़ें:– Wall Collapse: गोदाम की दीवार ढहने से चार मजदूर मलबे में दबे, तीन घायल व एक गंभीर