Summer Vacation News: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए योगी सरकार ने की ये बड़ी पहल! मौज करेंगे बच्चे!

Uttar Pradesh News
Summer Vacation News: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए योगी सरकार ने की ये बड़ी पहल! मौज करेंगे बच्चे!

Summer Vacation News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने प्रदेश के चुनिंदा परिषद स्कूलों के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का फैसला लिया है। यह विशेष समर कैंप 20 मई से 15 जून तक चलेगा, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इन समर कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (एफएलएन) से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। यह पहल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा देगी। Uttar Pradesh News

पहल सरकार के उस व्यापक लक्ष्य का हिस्सा | Uttar Pradesh News

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यह पहल सरकार के उस व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत बचपन से ही बच्चों में जीवन कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता से भरपूर बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, ये समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बुनियादी शिक्षा, फिटनेस के साथ मनोरजंन का भी संयोजन होगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इस अभियान में भाग लेंगे ताकि बच्चों को एक सहयोगात्मक और उत्साहवर्धक माहौल मिल सके।

वर्णनीय है कि सरकार बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रख रही है। कैंप में बच्चों को गुड़ की चक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू, तथा गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है। Uttar Pradesh News

Narendra Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को देंगे ये बड़ी सौगात!