रतिया (सच कहूँ न्यूज)। Ratia News: रतिया पुलिस ने गांव पिलछिया में एक घर में छापेमारी कर अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने मौके से 143 अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया। थाना सदर रतिया प्रभारी एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि एएनसी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। Fatehabad News
टीम जब अलीका से पिलछियां रोड पर घग्घर पुल पर पहुंची तो उसे सूचना मिली कि जगतार सिंह निवासी पिलछियां ने अपने मकान के आंगन में अफीम के पौधे लगाए हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मकान के गेट पर एक व्यक्ति खड़ा था। उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और एकदम वापस मुडकर मकान में जाने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी से उतरकर उक्त व्यक्ति को काबू किया तो उसने अपना नाम जगतार सिंह बताया। इसके बाद पुलिस ने डीएसपी नर सिंह को सूचना दी। Fatehabad News
सूचना मिलते ही डीएसपी नर सिंह मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो मकान के आंगन के एक कोने में अफीम के पौधे लगे हुए थे। पुलिस ने मौके से कुल 143 पौधे बरामद किए जिनका वजन 4 किलो 546 ग्राम था। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Weather Update: जयपुर से लेकर चंडीगढ़ तक आंधी के साथ बारिश, कोटा में रहा सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री…