कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Sunderkand Path: शनिवार को जनपद बार एसोसिएशन कैराना द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर न्यायालय परिसर में स्थित बजरंग बली के मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया, जिसमें वाद्य यंत्रों से सुसज्जित विद्वान शास्त्रियों की टीम ने संगीत की धुनों के साथ रामभक्त हनुमान का भावनात्मक गुणगान किया। इस दौरान बजरंग बली की पूजा-अर्चना करके सम्पूर्ण जगत के कल्याण की कामना की गई। Kairana News
कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की कृपायुक्त स्वादिष्ट प्रसाद का आनंद लिया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे प्रथम अवधेश कुमार पाण्डेय, एडीजे(त्वरित न्यायालय) ऋतु नागर, न्यायिक अधिकारी आशीष कंबोज व प्रशांत कुमार के अलावा बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ एडवोकेट, महासचिव राजकुमार चौहान एडवोकेट आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। विदित रहे कि जनपद बार एसोसिएशन कैराना के द्वारा इससे पूर्व भव्य होली व ईद मिलन समारोह आयोजित करके सांप्रदायिक सौहार्द की खूबसूरत नजीर पेश की गई थी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Agra: रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों ने भरी हुंकार, लहराये डंडे व तलवारें