Cobra Wire: कोबरा तार से टकराई बाईक, पति-पत्नी घायल

Abohar News
Abohar News: कोबरा तार से टकराई बाईक, पति-पत्नी घायल

दोनों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar Road Accident: अबोहर के गांव बहावलवासी के एक दंपत्ति कोबरा तार से टकराकर बुरी तरह जख्मी हो गया। यह हादसा तब घटित हुआ जब वह बाईक पर सवार होकर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोनों घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना संबंधी मिली जानकारी के अनुसार बहावलवासी निवासी बलवंत सिंह व उसकी पत्नी परमजीत कौर बहावलवासी से डबवाली बाईक पर जा रहे थे। Abohar News

जब वह गांव मलूकपुरा के नजदीक पहुंचे तो उनकी बाईक अचानक कंट्रोल से बाहर हो गई और खेत के किनारे लगे कोबरा तार से टकरा गई, जिस कारण बलवंत सिंह को गंभीर चोटें लगीं, जबकि परमजीत कौर के पैर पर चोटें लगी। आस-पास के लोगों ने तुरंत दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इससे पहले भी अबोहर क्षेत्र में कोबरा तारों से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। क्योंकि अबोहर के सब-डिवीजनल गांवों में कोबरा तारों की भरमार है। इस संंबंधी बिश्नोई भाईचारे ने जिले में लगाई गई कोबरा तारों को हटाने के लिए कई बार जिला डिप्टी कमिशनर को पत्र लिखे हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– स्कूली विद्यार्थियों पर लगेंगे नोडल अधिकारी, हर विद्यार्थी पर होगी नजर