सरकारी स्कूलों में नशे को रोकने के लिए विद्यार्थियों की ही ली जा रही मदद
- नोडल अधिकारी विद्यार्थियों की हर सप्ताह सौंपेगे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए अब हर सरकारी स्कूल में विशेष तौर पर नोडल अधिकारी बनाए जा रहे है तो वहीं हर नोडल अधिकारी को 10 विद्यार्थियों का ग्रुप भी दिया जा रहा है, इस विद्यार्थियों के ग्रुप व नोडल अधिकारियों द्वारा न सिर्फ हर विद्यार्थी पर अपनी पैनी नजर रखी जाएगी, बल्कि उनकी पल-पल की रिपोर्ट भी अपने उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।
अगर कोई भी विद्यार्थी नशा करता पाया जाता है या फिर नशेड़ियों के माहौल में रह रहा है तो उस विद्यार्थी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व जिले के उच्च अधिकारियों के पास जाएगी ताकि विद्यार्थी को नशे के शुरूआती दौर में ही रोक लिया जाए। शिक्षा विभाग का यह अहम कदम विद्यार्थियों को नशे की दलदल में फंसने से भी रोकने में अहम रोल निभा सकता है।
10-10 विद्यार्थियों का गु्रुप होगा तैयार | Chandigarh News
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आदेशों के अनुसार हर स्कूल में 9वीं से 11वीं कक्षा में पढ़ाई करते 10-10 विद्यार्थियों का गु्रुप तैयार किया जाएगा व हर ग्रुप के ऊपर एक नोडल अधिकारी लगाया जाएगा। इन 10-10 विद्यार्थियों के गु्रप काम यह होगा कि वह हर विद्यार्थी पर नजर रखने के साथ ही यह चैकिंग भी करेंगे कि उनके व्यवहार में कोई बदलाव तो नहीं आ रहा या फिर वह विद्यार्थियों से अलग तो नहीं रह रहा।
अगर कोई विद्यार्थी ऐसा करता दिखाई देगा तो उस संबंधी विद्यार्थियों के ग्रुप तुरंत जानकारी अपने नोडल अधिकारी के साथ साथ क्लास इंचार्ज व स्कूल प्रमुख को दी जाएगी, जिसके बाद स्कूल प्रमुख व क्लास इंचार्ज अपने स्तर पर चैकिंग करने के बाद अगली कार्रवाई करेगा। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– NCERT Books: सरकारी एवं निजी स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू हों एनसीईआरटी की पुस्तकें