Sky Lightning: गांव बरूवाली में आसमान बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

Sirsa News
Chopta News: गांव बरूवाली में आसमान बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: शुक्रवार दोपहर बाद अचानक आई अंधड़ व बरसात के बीच आसमानी बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई। क्षैत्र के गांव बरूवाली द्वितीय में किसान रामअवतार चाहर के मकान में बाड़े में आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना में बाड़े में बंधी एक गाय व बछड़ी आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। Sirsa News

किसान रामअवतार चाहर ने बताया शुक्रवार दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और बादल गरजने लगे। इस दौरान तेज धमाके के साथ बिजली पड़ी। उनके घर में बने पशु बाड़े में जोरदार धमाका हुआ। बिजली की चपेट में आने से उसकी अमेरिकन नस्ल की गाय व साहिवाल नस्ल की बछड़ी की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग के वेटनरी सर्जन डा. विजय बैनीवाल, वीएलडीए प्रमोद कुमार, सरपंच प्रतिनिधि दलीप छिंपा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Moradabad: आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे