Rajasthan: दो सगे भाइयों सहित तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

Rajasthan News
Sanketik Photo

सिरोही जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र की घटना

सिरोही (ब्यूरो)। राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र में मानपुर गाँव में बनास नदी में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम ने बताया कि क्षेत्र के मानपुर गाँव के रहने वाले गलाराम (12), कालूराम(10) और चंदू (14) बुधवार शाम को क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकले। इसी दौरान गाँव से दो किलोमीटर दूर बनास नदी में नहाने के लिए उतरे जहां गहरे गढ्ढे में फंसने से तीनों की डूबने से मृत्यु हो गई। इनमें गलाराम और कालूराम सगे भाई हैं। Rajasthan News

देर शाम तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें ढूंढते हुए नदी की तरफ पहुंचे। नदी किनारे बच्चों के कपड़े एवं क्रिकेट खेलने का बेट पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी हरचंद देवासी, पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर नदी में तलाश की गई। रात करीब साढेÞ दस बजे बच्चों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक तीनों बच्चे दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। Rajasthan News

Uttar Pradesh Rains: झमाझम बारिश ने गर्मी के तेवर किये ढ़ीले, गेहूं की फसल और साग-सब्जियों को नुकसान