Uttar Pradesh Rains: झमाझम बारिश ने गर्मी के तेवर किये ढ़ीले, गेहूं की फसल और साग-सब्जियों को नुकसान

Uttar Pradesh Weather News
Uttar Pradesh Rains: झमाझम बारिश ने गर्मी के तेवर किये ढ़ीले, गेहूं की फसल और साग-सब्जियों को नुकसान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए राहत कार्य चलाने के निर्देश

Uttar Pradesh Rains: लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी लखनऊ और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में वीरवार सुबह तेज रफ्तार वर्षा और आंधी से मौसम खुशगवार हो गया। बेमौसम बारिश से खेतों में पड़ी गेहूं की फसल समेत अन्य साग-सब्जियों को नुकसान पहुंचा। Uttar Pradesh Weather News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

लखनऊ में सुबह घने काले बादलों ने दस्तक दी और देखते ही देखते तेज रफ्तार बारिश होने लगी। बारिश से कई इलाकों मेंं जलभराव के हालात पैदा हो गए, हालांकि तेज गर्मी से लोगों को ठंडी हवाओं ने राहत प्रदान की। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ का परिणाम है। अगले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल आने के आसार हैं।

कानपुर में बारिश के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सुबह नौ बजे तक हालांकि मौसम साफ हो गया था जिसके चलते स्कूल का समय नहीं बदला गया और न ही रेनी डे की घोषणा हुयी। हालांकि स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या काफी कम रही।

कश्मीर में हुई हल्की वर्षा | Uttar Pradesh Weather News

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं। वर्षा का यह दौर शुक्रवार तक जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) ने वीरवार को बताया कि अगले 24 घंटों में, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। यहां 12 अप्रैल की सुबह से मौसम में बदलाव के आसार हैं।

सबसे ज्यादा स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में 5.4 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि रात के समय कश्मीर घाटी के अधिकतर स्थानों पर वर्षा हुई। श्रीनगर में 2.8 मिमी., उत्तरी जिले कुपवाड़ा में 5.3 मिमी. और दक्षिणी रिजॉर्ट पहलगाम में 4.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई। बदले हुए मौसम के चलते अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर बांदीपोरा-गुरेज़ रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। Uttar Pradesh Weather News

Weather Rain: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, पढ़ें मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी