Fraud Alert: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज

Sirsa News
Sirsa News

Fraud Alert: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में विदेश भेजने के नाम पर युवकों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में सरसा के भावदीन निवासी रवि कुमार ने बताया कि भावदीन निवासी गुरुमुख सिंह और दरबारा सिंह ने उसे कहा कि आपको विदेश भेज देते हैं। इस बात पर उसने भी हां कर दी। उन्होंने कहा कि विदेश जाने का 12 लाख रुपए लगेगा। Sirsa News

इस पर उसने दो लाख रुपए गुरुमुख के खाते में डलवाए। फिर उन्होंने उसके घर का लोन करवाया और लोन के 5 लाख रुपए गुरुमुख के खाते में डलवाए। फिर काफी समय बीत जाने के बाद तीन लाख रुपए गुरुमुख को नकद दिए और गुरुमुख के साथ पंजाब के सरंध निवासी जसवीर सिंह के खाते में 4 लाख 50 हजार रुपए गुरुमुख के कहने पर डाल दिए। बाद में उसका फर्जी वीजा बनवाकर कहा कि तुम्हारी टिकट बन जाएगी। उन्होंने तीन बार झूठी टिकट बनवाकर कहा कि तुम्हारे पेपर ठीक नहीं हैं।

अब विदेश नहीं जा सकते। यह कहकर उन्होंने साफ मना कर दिया और इसी तरह हमारे गांव के ओम प्रकाश के लड़के अनमोल को विदेश भेजने के लिए उसके पिता से गुरुदयाल के खाते में 2.50 लाख रुपए पैसे डलवाए हैं। मिलखराज ने खाते से 2 लाख 50 हजार रुपए गुरुमुख के खाते में डलवाए। ऐसे में गुरुमुख ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है। मामले में रवि कुमार ने डिंग थाना पुलिस को शिकायत दी है और रवि के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है। Sirsa News

Roadways Employees Strike: आखिरकार, आंदोलन को मजबूर कर रही है सरकार!