लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला/नैनसी)। Lehragaga News: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री व हलका लहरा से विधायक बरिन्द्र गोयल ने बुधवार को पंजाब शिक्षा क्रान्ति मुहिम के तहत विभिन्न सरकारी स्कूलों में 84.36 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। गोयल ने सरकारी मिडिल स्कूल आलमपुर में 23.90 लाख की लागत से अतिरिक्त कमरों व चारदीवारी व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बखोरा कलां में 19.73 लाख की लागत से स्पोर्ट्स ट्रैक, चारदीवारी व लड़के-लड़कियों के लिए अलग अलग शौचालयों के ब्लॉकों का उद्घाटन किया। इसी तरह उन्होंने सरकारी हाई स्कूल अलीशेर में 7.70 लाख की लागत से चारदीवारी व शौचालयों वाले ब्लॉक का उद्घाटन किय। वहीं कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में बाजी मारने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। Sangrur News
गोयल ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा ही शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि अब मान सरकार द्वारा शुरू की गई पंजाब शिक्षा क्रान्ति के तहत पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचे पक्ष से नुहार बदलने का काम शुरु किया जा रहा है। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी तरविन्द्र कौर, डीएसपी गुरिन्द्र सिंह बल्ल, डीएसपी दलजीत सिंह विर्क, ब्लॉक नोडल अधिकारी मूनक अरूण गर्ग, ब्लॉक नोडल अधिकारी दिलदीप कौर, प्रिंसीपल अनिल जैन, राकेश कुमार सरकारी हाई स्कूल अलीशेर, किरनदीप सिंह, प्रिं. सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बखोरा कलां, अवतार सिंह स्कूल प्रिंसीपल सरकारी मिडिल स्कूल आलमपुर, अमन सिंह स्कूल प्रिंसीपल सरकारी मिडिल स्कूल सहित अन्य स्कूलों के प्रिंसीपल व अन्य सदस्य उपस्थित थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– तैमूरपुर गांव के पूर्व व वर्तमान सरपंच ने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराकर पेश की मिसाल