कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती का कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने भगवान महावीर के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पूर्व एक क्षत्रिय परिवार में हुआ था। बाद में उनका मन सांसारिक इच्छाओं से विरक्त हो गया, जिसके चलते उन्होंने सन्यास ग्रहण कर लिया। Kairana News
प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक स्टाफ को भगवान महावीर द्वारा बताए गए मार्ग को अनुसरण करने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। वहीं, वैदिक पुरोहित सुदेशपाल आर्य, विभाग के गौसेवा प्रमुख वेदप्रकाश एवं सतीश कुमार आदि ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य का प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर विक्रांत कुमार, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, कुलदीप, रामनाथ आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– RBI News: अगर आप बैंकों का कर्जा नहीं दे रहे हैं तो हो जाओ सावधान, आरबीआई ने जारी किए निर्देश