युवाओं को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेंगी महापुरुषों की प्रतिमाएं
Tribute Paid to Baba Saheb: हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मक्कासर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का मंगलवार को ही अनावरण हुआ था। Hanumangarh News
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले गांव में किसी महापुरुष की प्रतिमा स्थापित नहीं थी। इन दो सालों में गांव में शहीद भगतसिंह व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। उम्मीद है कि इससे गांव की युवा पीढ़ी प्रेरित होगी और वे सही रास्ते पर चलेगी। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने कहा कि उनके पैतृक गांव मक्कासर में शहीद भगतसिंह, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरुषों के चौक बने हुए हैं। गांव के युवा सिर्फ इन चौक पर लगी मूर्तियों को न देखें बल्कि इन महापुरुषों का स्मरण करते हुए इनसे प्रेरणा लें और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बनें।
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर उच्च शिक्षा हासिल कर अच्छा मुकाम हासिल कर गांव का नाम रोशन करने का संदेश दिया। अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमा लगने से युवा पीढ़ी को संदेश मिलता है कि वे आने वाले समय में इन महापुरुषों के बताए मार्ग व उनके आदर्शों पर चलते हुए कार्य करें। गांव में प्रतिमाएं स्थापित करने का सिलसिला अच्छा संदेश दे रहा है। इससे युवा पीढ़ी व स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। Hanumangarh News
Deer Rescued: वन्य जीव हिरण का कुत्तों से रेस्क्यू, करवाया इलाज