Grenade Attack Case BJP leader’s House: भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला मामला: दो संदिग्ध काबू

Punjab News
Grenade Attack Case BJP leader's House: भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला मामला: दो संदिग्ध काबू

Grenade Attack Case BJP leader’s House: जालंधर (एजेंसी)। जालंधर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के दो संदिग्धों को पंजाब पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने आईजीपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस अब साजिश में शामिल होने वाले दो अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। Punjab News

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने रची थी साजिश: पुलिस | Punjab News

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश का पता चला है। इस साजिश का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान स्थित आईएसआई प्रायोजित गैंगस्टर शहजाद भट्टी का करीबी सहयोगी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा हमले को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। |

शुक्ला ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के साथ आरोपियों के संभावित संबंधों से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) ने इस हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी Punjab News

Registry Offices: अब हाईटेक होंगे रजिस्ट्री कार्यालय, जैसे पासपोर्ट कार्यालय: डॉ. सुमिता