इलम चंद इन्सां को उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

Sirsa News
इलम चंद इन्सां को उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के वयोवृद्ध एथलीट हैं इलम चंद तोमर इन्सां

Ilam Chand Insan honored: सरसा (सच कहँू न्यूज)। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के वयोवृद्ध एथलीट एवं उत्तर प्रदेश के रछाड़ गांव निवासी इलम चंद तोमर इन्सां को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला  ( Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सम्मानित किया है और इस उम्र में भी खेल के प्रति उनके जोश जुनून तथा हौसले की प्रशंकी की। Sirsa News

दरअसल बीते दिनों बागपत सांसद डा. राजकुमार के नेतृत्व में सीनियर सिटीजन बागपत के सदस्य उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष से मिले थे। उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष ने वयोवृद्ध एथलीट इलम चंद इन्सां की 90 वर्ष की आयु में भी दौड़, लंबी कूद, उच्ची कूद और योग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर युवाओं जैसा प्रदर्शन करके मेडल जीने और उनके हौसले की प्रशंसा की। उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान इलम चंद इन्सां ने मानवता की सच्ची प्रहरी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की ड्रेस पहनी। जिसको देखकर उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष काफी प्रभावित हुए।

पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का है पावन आशीर्वाद

इसके अलावा उन्होंने देश के कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। वहीं माउंट लिटेरा कॉलेज शाहपुर बडौली बड़ौत में हुए पेंशनर सम्मान समारोह में भी संस्था के अध्यक्ष डा. यशवीर सिंह तोमर व प्राचार्य निशांत पालीवाल की ओर से इलम चंद इन्सां की प्रशंसा की गई और उन्हें स्मृति चिन्ह और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

वयोवृद्ध एथलीट इलम चंद तोमर इन्सां ने कहा कि यह सब डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से ही संभव हुआ है तथा उन्हीं की शिक्षाओं पर चलकर उन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस दौरान उनके साथ डा. ब्रजभूषण, डा. राजवीर सिंह, ओमबीर सिंह, हरपाल सिंह, सतपाल पथोलिया, राकेश जैन सहित अन्य सीनियर सिटीजन व शिक्षाविद मौजूद रहे। Sirsa News

सिरसा नगर परिषद् भी हुई पूज्य गुरुजी की कायल!