दो दिवसीय नेत्र व चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

Firozabad News
Firozabad News: दो दिवसीय नेत्र व चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: दृष्टि संस्था नोएडा व कोमल फाउंडेशन और ग्लास्टिक टाइमलेस ग्लासवेयर के सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सरस्वती नगर में किया गया, शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, बीपी, शुगर, एवं अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की। शिविर में लोगों को दवाइयाँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं। Firozabad News

दो दिवसीय शिविर में आए लोगों को आँखों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। शिविर का शुभारंभ नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर कामिनी राठौर एवं दृष्टि संस्था की संस्थापक संजना चौहान ने किया। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि दृष्टि संस्था और कोमल फाउंडेशन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इस कार्य हेतु संस्था के समस्त पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। Firozabad News

दृष्टि संस्था की संस्थापक संजना चौहान ने कहा कि जरूरतमंद लोगों हेतु इस तरह के शिविरों का आयोजन हम कोमल फाउंडेशन के सहयोग से करते रहेंगे। शिविर के समापन पर संजना चौहान एवं अपोलो सीएसआर हेड सुधा झिजारिया ने सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की बात कही। शिविर में दृष्टि संस्था के मनोज कुमार यादव, कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, उत्कर्ष शर्मा, अनिल कुमार वर्मा, लाखन सिंह, इंडियन गांधी, भावना राठौर, अंजली राठौर, आदित्य कुमार एवं आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Minor Girl Marriage: बालिका वधू बनने से बची नाबालिग