कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मंगलवार को कस्बे के सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इनमें नर्सरी में मरयम, मोहम्मद अली व मौ. तल्हा प्रथम, नबील व आव्या द्वितीय, मोहम्मद अफ्फान व शुभिका तृतीय, एलकेजी
में वर्धन, आराध्या व कन्हैया प्रथम, आयांश, आराध्या सिंघल, सक्षम व धैर्य द्वितीय, तैमूर, अतिका व अब्दुल अहाद तृतीय, यूकेजी में शाद, अबीरा व इनाया प्रथम, विवान, अना व तैमूर अली द्वितीय, आरव, राधिका व यशस्वी तृतीय, कक्षा एक में इब्राहिम, फारिया, यशस्वी, अमृत, वैभव, वरूणिका, हंसिका, शानवी, वेदिका, अवी व आयत प्रथम, विहान, आरूषी व अनन्त द्वितीय, शुभ, पूर्वी, श्रीजा व शिफानाज तृतीय, कक्षा द्वितीय में मौहम्मद आयाज व रिहम प्रथम, साहिम व महक द्वितीय, विवान व कनिष्का तृतीय, कक्षा तृतीय में वरदान व राधिका प्रथम, मयंक व आराध्या
द्वितीय, वाहिज व अफिफा तृतीय, कक्षा चार में हिमांग व भविका प्रथम, कुंज व आराध्या द्वितीय, वेदांश व हेमाक्षी तृतीय, कक्षा पंचम में आशीष व आन्वी प्रथम, अथर्व व इनाया द्वितीय तथा एकांश व प्रिसी तृतीय स्थान पर रहें। विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार व प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार द्वारा मेधावियों छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहें। Kairana News
यह भी पढ़ें:– तीन महीने में दिल्ली से गुरुग्राम के सफर की राह बना देंगे आसान: नितिन गडकरी