सिरसा नगर परिषद् भी हुई पूज्य गुरुजी की कायल!

Sirsa News
डेरा सच्चा सौदा को लेकर नगर परिषद चेयरमैन का आया बड़ा बयान!

डेरा सच्चा सौदा को लेकर नगर परिषद चेयरमैन का बड़ा बयान!

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से देश-दुनिया में चलाए गए सफाई अभियान सहित 167 मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि सफाई अभियान में पूरी दुनिया में डेरा सच्चा सौदा की मिसाल दी जाती है। इसलिए शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए डेरा सच्चा सौदा व ऐसी अन्य संस्थाओं से सहयोग लेकर कार्य किया जा सकता है। Sirsa News

उक्त विचार चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने मंगलवार को शहर के बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन में नगर परिषद हाउस की हुई पहली बैठक के पश्चात पार्षदों से बातचीत करते हुए कहीं। दरअसल हाउस की पहली मीटिंग में शहर के अधिकतर पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया।

इसी दौरान शहर के वार्ड नंबर 31 की पार्षद अनु मल्होत्रा ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि उनके वार्ड को साफ-सुथरा बनाने के लिए महीने या सप्ताह में एक दिन सभी दुकानें बंद करके वार्ड में वार्ड वासियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाए, जिस पर चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि कोई भी पार्षद शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए हमारे चीफ  सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ मिलकर ऐसे कार्य कर सकता है। इसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल किया जा सकता है।

चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि सरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा पूरी दुनिया में सफाई अभियान के लिए नंबर वन मानी जाती है। देश व विदेश के अलग-अलग शहरों में सफाई अभियान चलाकर डेरा सच्चा सौदा ने बड़ी ख्याति प्राप्त की हुई है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए देश के अलग-अलग प्रदेशें के 32 से अधिक शहरों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का अनोखा संदेश दिया गया है। Sirsa News

Delhi: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप से मेयर की कुर्सी भी छिनेगी!