हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी से आगामी दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार 10-11 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज होने की संभावना है। वर्तमान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहा है। Rajasthan Weather Update
शेष अधिकांश भागों में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो कि सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्रि का दौर आगामी 48 घंटों के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। उधर, हनुमानगढ़ में मंगलवार को भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। गर्मी के रौद्र रूप के चलते दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही। हालांकि बादलवाही के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली। Rajasthan Weather Update
D.El.Ed. Exam Result: टाइम्स एसटीसी स्कूल की अंजू रही परीक्षा परिणाम में प्रथम