पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाईब्रेरियां कार्यशील: सौंद

Chandigarh News
Chandigarh News: पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाईब्रेरियां कार्यशील: सौंद

युवाओं में पढ़ने की आदत को समर्थन देने के लिए 135 और लाईबे्ररियों का चल रहा काम

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने युवाओं में पढ़ने की आदत को और बढ़ाने व उनको राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में साथी बनाने के उद्देश से शुरू की ‘ग्रामीण लाईब्रेरी योजना’ के तहत पंजाब में 196 लाईब्रेरियां ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक चल रही हैं। जबकि आधुनिक सुविधाओं से लैस 135 और लाईब्रेरियों का काम प्रगतिधीन है। Chandigarh News

ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि सीएम मान ने 15 अगस्त, 2024 को गांव ईसड़ू (खन्ना) से ग्रामीण लाईब्रेरी योजना की शुरूआत की थी। सीएम ने यहां बनाई पहली लाईब्रेरी का उद्घाटन किया व बच्चों से बात की। उन्होंने कहा कि सीएम मान का सपना है कि यह ग्रामीण लाईब्रेरियां राज्य के विकास व खुशहाली के धुरे के तौर पर काम करें।

इन जिलों में इतनी लाईब्रेरियां कार्यशील | Chandigarh News

सौंद ने बताया कि अमृतसर में 4 लाईब्रेरियां कार्यशील हैं, जबकि बठिंडा में 29, बरनाला में 6 कार्यशील हैं व 5 का काम चल रहा है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब में 10 व 2 का काम प्रगतिधीन है, फरीदकोट में 5 कार्यशील व 7 प्रगतिधीन, फाजिल्का में 21 कार्यशील व 9 प्रगतिधीन व फिरोजपुर में 22 का काम प्रगतिधीन है। इसी तरह होशियारपुर में 2 लाईब्रेरी कार्यशील हैं व 13 का काम चल रहा है। लुधियाना में 15 कार्यशील व 26 प्रगतिधीन, मानसा में 8 कार्यशील व 10 प्रगतिधीन, मालेरकोटला में 6 कार्यशील व 5 प्रगतिधीन जबकि श्रीमुक्तसर साहिब में 6 लाईब्रेरियों का काम प्रगतिधीन है। मोगा में 13 कार्यशील व 1 प्रगतिधीन, पटियाला में 18 कार्यशील व 11 प्रगतिधीन, रूपनगर में 12

कार्यशील व 1 प्रगतिधीन, शहीद भगत सिंह नगर में 6 कार्यशील हैं जबकि साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 12 लाईब्रेरियां प्रगतिधीन हैं। पंचायत मंत्री ने बताया कि संगरूर में सबसे ज्यादा 28 लाईब्रेरियां चल रही हैं, जबकि 5 का काम प्रगतिधीन है। इसी तरह तरनतारन में 11 व जालंधर में 2 लाईब्रेरियां चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि यह लाईब्रेरियां वाई-फाई, सोलर पावर, डिजीटल एनालॉग व अन्य उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस है। इन लाईब्रेरियों में साहित्यक किताबें, विभिन्न विषयों की पुस्तकें व पाठ्यक्रम के बारे में विश्व स्तरीय पुस्तकें उपलब्ध हैं, जो सीखने के लिए अनुकूल तर्जुबा प्रदान करती हैं। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Rajindra Hospital Patiala: सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में जल्द शुरू होगा ‘मरीज सुविधा केन्द्र’