JS University Case: शिकोहाबाद पुलिस चांसलर को रिमांड पर लेने की तैयारी में, खुलेगा फर्जी डिग्रियों का राज

Firozabad News
Firozabad News: शिकोहाबाद पुलिस चांसलर को रिमांड पर लेने की तैयारी में, खुलेगा फर्जी डिग्रियों का राज

पिछले एक माह से जेल में बंद हैं सुकेश यादव तथा कुलसचिव नंदन मिश्रा

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। JS University News: शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी पर राजस्थान पुलिस के बाद अब यूपी की पुलिस भी शिकंजा कसती जा रही है। फर्जी डिग्रियों का सच जानने के लिए जिले की पुलिस अब जेल में बंद कुलाधिपति डा सुकेश यादव और रजिस्ट्रार डॉ नंदन मिश्रा को रिमांड लेने जा रही है। इसको लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि पीसीआर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने से थाना शिकोहाबाद में दर्ज केस से संबंधित कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। Firozabad News

पिछले एक माह यानी 8 मार्च से फर्जी डिग्री प्रकरण में जयपुर जेल में कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा बंद है। चांसलर को 7 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया था, वो विदेश भागने की तैयारी में थे , वहीं नंदन मिश्रा को यूनिवर्सिटी कैंपस से ही जयपुर एसओजी/एटीएस द्वारा पकड़ा था, जबकि दलाल अजय भारद्वाज को भी जयपुर से गिरफ्तार किया गया था। दोनों से पूछताछ करने के लिए अभी कुछ दिन पूर्व ही शिकोहाबाद थाना से उप निरीक्षक चमन शर्मा जयपुर पहुंचे थे। जहां जेल में जाकर उन्होंने कुलाधिपति एवं रजिस्ट्रार से पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने पुलिस के सवालों के गोलमोल जवाब दिए थे। बताया ये भी जाता है कि दोनों ने एक दूसरे पर फर्जीबाडा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस सोमवार को न्यायालय में रिमांड के लिए अपील कर सकती है। Firozabad News

कुछ दिन पहले पुलिस ने कर दिए थे 26 खातों के 83.38 करोड़ रुपए सीज

कुछ दिनों पहले शिकोहाबाद पुलिस ने कोतवाली में दर्ज मुकदमों के आधार पर जेएस विश्वविद्यालय के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेएस विश्वविद्यालय के संचालित 26 खातों और फिक्स डिपाजिट की धनराशि को फ्रीज कराया है। जिसके तहत विश्वविद्यालय के खातों में जमा 83 करोड़ 38 लाख 18958 रुपए की धनराशि को भी फ्रीज (होल्ड) कर दिया गया था। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, हत्या की आंशका