Lawrence Gang’s Gangster Arrested: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची। आरोपी गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी के कॉल अरेंज करता था। वह गैंग के कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा था। टोनी गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई मामलों में वांटेड था। टोनी कुचामन सिटी का रहने वाला है। उसके पिता बिजनेसमैन हैं। Rajasthan News
दिनेश एमएन एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम आरोपी टोनी के पीछे कई समय से लगी हुई थी। राजस्थान में आने वाले थ्रेट कॉल की जब जांच की जाती थी तो हमेशा टोनी के बारे में जानकारी मिलती थी। इसलिए डीआईजी योगेश यादव, एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद सिद्धांत शर्मा (एएसपी), सीआई मनीष शर्मा, सुनील जांगिड़ , रविंद्र प्रताप की एक टीम ने टोनी को यूएई में ढूंढ लिया। फिर सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया था।
आदित्य जैन को सुबह जयपुर एयरपोर्ट से ही टीम नागौर लेकर रवाना हो गई
गैंगस्टर आदित्य जैन को सुबह 9.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से ही टीम नागौर लेकर रवाना हो गई। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि उसे उसके होम टाउन कुचामन ले जाया जाएगा या नहीं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि धमकी वाले कॉल्स, लॉरेंस गैंग के नागौर सहित अन्य जिलों में एक्टिव मेंबर्स को लेकर उससे वहां पूछताछ हो सकती है। इससे पहले आरोपी गैंगस्टर करीब डेढ़ घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रखा गया। Rajasthan News
साल 2018 में आदित्य जैन उर्फ टोनी (26) को आर्म्स एक्ट के मामले में अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। चूरू जेल में उसकी मुलाकात गैंगस्टर वीरेंद्र चारण से हुई थी। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में जुड़ गया। जेल से छूटने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ जनवरी-2024 में दुबई चला गया। दुबई में रहने के दौरान गर्लफ्रेंड से शादी करने पर परिजनों ने रिश्ता तोड़ लिया।
दुबई में आदित्य उर्फ टोनी ने ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया। उसके करीब 3 महीने बाद अप्रैल-2024 से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए डब्बा कॉलिंग का काम करने लगा। धमकी, फिरौती, हथियार व किसी भी व्यवस्था के लिए आदित्य उर्फ टोनी की ओर से डब्बा कॉलिंग करवाई जाने लगी। इससे पहले गैंग के लिए डब्बा कॉलिंग का काम अमरजीत बिश्नोई करता था।
दुबई पुलिस ने किया अरेस्ट | Rajasthan News
राजस्थान में धमकी देने के लिए गैंगस्टर्स को कॉल के लिए आदित्य उर्फ टोनी के डब्बा कॉल अरेंज कराने के बारे में एजीटीएफ को पता चला था। आदित्य उर्फ टोनी के पासपोर्ट की जानकारी करने पर दुबई में होने का पता चला। इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस के साथ ही लुक आउट सर्कुलर भी जारी करवाया गया। 25 फरवरी को आर्मेनिया जाने के लिए आदित्य उर्फ टोनी दुबई एयरपोर्ट पहुंचा। दुबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दुबई पुलिस की ओर से गुरुवार रात आरोपी आदित्य उर्फ टोनी को एजीटीएफ को सौंपा गया। Rajasthan Police
Bokaro Clash: लाठीचार्ज में युवक की मौत पर बवाल, गाड़ियों में लगाई आग