Sri Ganganagar: सेवादारों को मिला दिव्यांग विमंदित युवक, सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की तलाश शुरू

Sri Ganganagar News
Sri Ganganagar: सेवादारों को मिला दिव्यांग विमंदित युवक, सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की तलाश शुरू

Insaniyat Campaign: केसरी सिंहपुर। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को शहर में नंगे पांव घूम रहा एक विमंदित दिव्यांग नवयुवक मिला है। सेवादार भाइयों ने युवक को राजेंद्र इन्सां के घर लाकर उसकी सार संभाल की और युवक के परिवार की तलाश प्रारंभ कर दी है युवक बोलने में असमर्थ है। Sri Ganganagar News

सेवादार राजेंद्र इन्सां ने बताया कि आज सुबह चर्च के नजदीक रहने वाले कस्बे के लोगों ने एक मानसिक विमंदित युवक के नंगे पांव घूमने के बारे में जानकारी दी। जब वे मौके पर पहुंचे और युवक से बातचीत प्रारंभ करनी चाही तो वह कुछ भी नहीं बता पाया। इस पर राजेंद्र ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए युवक को अपने साथ ले जाने का फैसला लिया।

युवक की मानसिक हालत को देखते हुए शहर के उपस्थित जनों व पुलिस को सूचना देने के बाद सेवादार भाई उसे अपने घर ले आया और अन्य सेवादार भाइयों के सहयोग से युवकों नहलाया उसकी कटिंग करवाई इसके बाद युवक की कुछ पहचान आने लगी पर वह अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। सेवादार भाई ने बताया कि युवक के परिवार की साध संगत,सोशल मीडिया व अपने संपर्क के माध्यम से तलाश की जा रही है। विदित रहेगी की राजेंद्र इन्सां इससे पूर्व 168 मानसिक दिव्यांगों कों अपने परिवार से मिलवा चुके हैं। जिसके लिए उन्हें पूज्य गुरु जी द्वारा भी सम्मानित किया गया था। इसके साथ-साथ देश की अनेक संस्थाओं ने राजेंद्र इन्सां का सम्मान किया है।

मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड्स ने भी किया था सम्मानित | Sri Ganganagar News

फरीदाबाद की मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था ने वे राजेंद्र इन्सां का मार्च माह में प्रशंसति पत्र भेंटकर सम्मानित किया था। संस्था ने राजेंद्र को मंदबुद्धि लोगों को उसके परिवार से मिलने गौ सेवा के साथ-साथ अन्य समाज से भी कार्य करने के लिए फरीदाबाद में सम्मानित किया था। Sri Ganganagar News

जब महिला के परिजनों ने किया पूज्य गुरु जी का व इस सेवादार का तहेदिल से धन्यवाद