नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)। झुंडपुरा सेक्टर -11 स्थित सामुदायिक केंद्र नोएडा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने पंचायत का आयोजन कर संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान चलाया । पंचायत की अध्यक्षता अंतराम तंवर ने की और संचालन भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अशोक भाटी सहित सभी भाकियू के पदाधिकारियों ने भाकियू के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्पार्पित कर और ज्योति प्रज्वलित कर किया। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों की अनदेखी एवं गांव के साथ सौतेले व्यवहार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान किसान एकता संघ संगठन में एनसीआर अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़कर अमित अवाना पुत्र सुरेश अवाना निवासी झुंडपुरा और अजय चौधरी ,हीरा चौधरी ,वरुण कुमार ,डॉ मनोज मोहित शर्मा, बदल जाटव, विनोद चौधरी, अमित चौधरी, विकास अवाना, अनीश यादव ने समर्थकों के साथ भाकियू संगठन टिकैत मैं आस्था रखते हुए सदस्यता ली।
इस मौके पर बेगराज नागर एंड पार्टी द्वारा मजदूर किसान देशभक्ति एवं महाभारत पर देहाती रागनियों ने लोगो को झूमने पर विवश कर दिया। पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ,एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, श्रीपाल कसाना ,रविंद्र भगत जी ,जोगिंदर भड़ाना ,विपिन प्रधान ,संदीप अवाना, मनोज त्यागी, सुंदर बाबा, प्रवीण बाबा, रामवीर हवलदार, जगत अवाना, सचिन अवाना ,संजय फौजी ,शैलेश बेसोया ,अनिल अवाना, सुनील भाटी, पार्थ गुर्जर, गजेंद्र रेक्सवाल, मनीष ठाकुर, संचित चौहान, अजय गुर्जर, हिमांशु चपराना ,रोहित चपराना ,अन्य सैकड़ो भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किसान एकता संघ से आए सभी किसान साथियों को टोपी उढ़ा कर टिकैत संगठन की सदस्यता दिलाई ग्राम वासियों द्वारा सभी भाकियू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का पुष्पमाला एवं सम्मान की पगड़ी बांधकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया ।