Faridabad Bomb Threat: ईमेल कर दी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Faridabad News
Faridabad News: ईमेल कर दी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

फरीदाबाद के छह मंजिला लघु सचिवालय में बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड ने चलाया सर्च अभियान

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Faridabad Bomb Threat: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में वीरवार को जिला उपायुक्त कार्यालय में किसी अज्ञात ने ईमेल कर लघु सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी दे डाली। धमकी भरा मेल मिलने के बाद इसकी जानकारी तुरंत फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे लघु सचिवालय में बम की तलाश की लेकिन लघु सचिवालय में कहीं भी बम नहीं मिला। जिसको लेकर जिला उपायुक्त ने कहा है कि बम की अफवाह फेक हो सकती है जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जिसने भी इस ईमेल को किया है उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Faridabad News

फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय जहां पर जिला उपायुक्त के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों के कार्यालय हैं। बता दें की वीरवार की सुबह जिला उपायुक्त और पूरे लघु सचिवालय में अचानक से बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को देखकर हड़कंप मच गया पहले तो लोगों ने इसे मॉक ड्रिल समझा लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि जिला उपायुक्त कार्यालय में मेल कर किसी अज्ञात ने जिला उपयुक्त कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी दी है तो उनके होश उड़ गए । सुरक्षा के तौर पर सभी कार्यालय को खाली करा लिया गया और बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने मिलकर 6 मंजिला लघु सचिवालय की गहन तलाशी की ,लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। Faridabad News

इस मामले में फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव ने कहा है कि जिसने भी लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी देकर मेल भेजी है उसके खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। लघु सचिवालय में सभी कमरों की जांच करवाई गई है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है, लगता है कि यह मेल फेक है। मेल के मामले में साइबर टीम में काम कर रही हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि उस मेल में धमकी के साथ-साथ अल्लाह हू अकबर भी लिखा हुआ है। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना: दीपक कुमार अग्रवाल