हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना: दीपक कुमार अग्रवाल

Ghaziabad News
Ghaziabad News: हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना: दीपक कुमार अग्रवाल

रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने किया दृष्टिहीन, दृष्टिबाधित को एआई  तकनीक पर आधारित चश्मों का वितरण | Ghaziabad News

  • एआई  चश्मा,दृष्टि कमजोर व्यक्तियों को दैनिक कार्य करने में सक्षम बनाएगा:डॉ.सुभाष जैन

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने सी.एस.आर. प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दृष्टिहीन, दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित 240 चश्मों का वितरण किया। क्लब द्वारा यह वितरण कार्यक्रम सत्यकाम बिल्डिंग आॅडिटोरियम, नॉर्थ कैंपस, दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। Ghaziabad News

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विकास गुप्ता, रजिस्ट्रार, दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशान्त राज शर्मा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012) ने क्लब के द्वारा किये गये इस सी.एस.आर. प्रोजेक्ट की सराहना की। इस अवसर पर दृष्टिहीन अथवा जिनकी दृष्टि कमजोर हैं ऐसे व्यक्तियों को विशेष प्रकार के चश्में (स्टैंड सहित) का वितरण किया गया। तथा उनके लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम भी इस डिवाइस को बनाने वाली टार्चइट इलैक्टोनिक्स प्रा० लि० कम्पनी के विशेषज्ञ टेक्नीशियन द्वारा किया गया। ताकि इन व्यक्तियों को इसके बारें में पूर्ण जानकारी मिल सके। Ghaziabad News

इस अवसर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रो० अनिल कुमार अनेजा, डायरेक्टर, सी.डी.एस. प्रो० बिपिन कुमार तिवारी, ओ.एस.डी., ई.ओ.सी. व सी.डी.एस. सहित शिक्षकगण, यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेज से आए छात्र-छात्राएं एवं रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

प्रोजेक्ट चेयर डॉ सुभाष जैन  ने बताया कि क्लब द्वारा यह सी.एस.आर. प्रोजेक्ट उन लोगों की मदद के लिए है जो कि दृष्टिहीन है, या जिनकी दृष्टि कमजोर है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित एक विशेष प्रकार का चश्मा है, जो कि उपयोगकर्ता को आसपास के वातावरण, वस्तुओं और लोगों की पहचान करने में सहायक है। यह उनको स्वतंत्र रूप से अपने दैनिक कार्य करने में सक्षम बनाएगा। सी.एस.आर. कम्पनी फेरोलाइट ज्वाइंटिंग्स लि० एवं स्मार्ट सिटी क्लब के सदस्यों के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया। Ghaziabad News

क्लब के अध्यक्ष रो० दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस अत्याधुनिक परियोजना ए.आई. ग्लास प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाया जाए और उनकी जीवनशैली में सुधार किया जाए। क्लब अध्यक्ष ने फेरोलाइट ज्वाइटिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर  अशोक कुमार शर्मा, यूनिवर्सिटी के सभी सदस्यों, छात्र-छात्राओं, टार्चइट कम्पनी से दिगन्त हनी और उनकी टीम एवं क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन और आभार व्यक्त किया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– BSNL Profit: बीएसएनएल ने 18 वर्ष में पहली बार मुनाफा किया अर्जित, शेयरों में आएगा उछाल