कैथल जिले की मंडियों में परिवहन व श्रम ढुलाई के शेष 18 टेंडर आज खुलेगे

Kaithal
Kaithal कैथल जिले की मंडियों में परिवहन व श्रम ढुलाई के शेष 18 टेंडर आज खुलेगे

कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन | सरकार ने गेहूं खरीद 1 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की हुई है। हालांकि 10 अप्रैल के आसपास ही जिला की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू होने की संभावना है। जिसके चलते बुधवार को भी मंडी में गेंहू की कोई आवक नहीं हुई | बता दें कि शहर में तीन अनाज मंडी में से अतिरिक्त अनाज मंडी 89 एकड़ में है। नई अनाज मंडी 20 एकड़ व पुरानी अनाज मंडी साढ़े चार एकड़ में है। इधर परिवहन व श्रम ढुलाई के टेंडर के रेट की अप्रूवल की शक्तियों को लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल टेंडर कमेटी (डीएलटीसी) और स्टेट लेवल टेंडर कमेटी (एसएलटीसी) के फेर में उलझन पड़ी हुई है। बढ़े रेट को स्टेट लेवल टेंडर कमेटी से अप्रूवल मिलने के बाद ही तय शतों के अनुसार ठेकेदार विभाग के साथ एग्रीमेंट कर सकते | कलायत, पूंडरी, धनौरी व ढांड सहित 18 छोटी बड़ी मंडियों के टेंडर नहीं लग पाए हैं। इनके लिए टेंडर आज खुलेंगे। बारदाने को लेकर खरीद एजेंसियों का दावा है कि उनके पास भरपूर ने मात्रा में बारदाना उपलब्ध है। मंडियों में आवक के अनुसार बारदाना पहुंचाया जाएगा।

टेंडरिंग चार्ज धुलिया राम के अनुसार जिला में 44 खरीद केंद्र बनाये गये है | इनमे परिवहन और श्रम ढुलाई के लिए कुल 60 लोकेशन के लिए टेंडर लगने हैं | जिनमे से 33 ट्रांसपोर्ट के टेंडर लग चुके है और इन्हें रेट अप्रूवल के लिए स्टेट लेवल टेंडर कमेटी के पास भेजा हुआ है। जबकि शेष 11 जगहों के लिए टेंडर आज खुलेगे | इसी तरह श्रम एवं ढूलाई कार्य के लिए जिला में कुल 16 मंडी (सेंटर) है जिसमें से 8 मंडी के टेंडर रेट की अप्रूवल स्टेट लेवल कमेटी से होनी है। जबकि चीका मंडी को डीएलटीसी अप्रूवल दे चुकी है। बाकी 7 मंडी के टेंडर भी आज हो सकते है |

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी निशांत राठी का कहना है कि कुल 42 जगह के टेंडर आये है जिनमे से एक मंडी को जिला स्तर पर अप्रूव्ड किया जा चूका है बाकि 41की स्टेट लेवल टेंडर कमेटी से अप्रूवल के लिए फाइल हेड क्वार्टर भेजी जा चुकी है। वहां से अप्रूवल मिलते ही उनके रेट भी फाइनल हो जाएंगे। बची हुई जगहों के लिए आज टेंडर खुलेगे | बारदाना आ चूका है | गेंहू के सीजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है |

अगले हफ्ते गेंहू की आवक की संभावना : किसान

किसान शीशपाल, राजेश, धर्मपाल, रमेश का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से रात को पड़ने वाली ठंडक का असर गेंहू की फसल पर भी देखने को मिला है। इस सप्ताह गेंहू की फसल आणि मुश्किल है | अगले सप्ताह तक ही गेंहू की आवक मंडियों में होगी | दो चार दिन में गेहूं की हाथ से कटाई शुरू हो जाएगी। यदि मौसम साफ रहा और तेज हवाएं चलती रही तो एक सप्ताह तक खेतों में गेहूं कटाई के लिए कंबाइन चलना शुरू हो जाएंगी

मंडी प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया ने कहा कि मंडी छोटी होने के साथ-साथ शहर के बीचों-बीच है। इस कारण गेहूं सीजन में कोई दिक्कत न आए, इसलिए खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी को विशेष रूप से ध्यान देना होगा। उठान के लिए गाड़ियां उपलब्ध करवाई जाए ताकि सीजन में कोई परेशानी न आए

मंडी प्रशासन पूरी तरह तैयार : सचिव

मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने कहा कि सीजन को लेकर मंडी प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा दी गई है, जहां कमी होगी वहां भी पूरी कर दी जाएगी। आज भी मंडी में कोई भी गेहूं नहीं आई, जिस कारण बोली प्रक्रिया नहीं हो पाई। वहीं किसानों व आढ़तियों से अपील की जा रही है कि आवक शुरू होने के वाद गेहूं की सड़कों के बीच में न डलवाएं, इससे जाम लग जाता है |