मन्नामाजरा फायरिंग प्रकरण: 17 नामजद ‘दादाओं’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kairana News
फ़ाइल फोटो

एक दिन पूर्व कैराना के दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग को लेकर गांव मन्नामाजरा में हुआ था खूनी संघर्ष

  • फायरिंग व पथराव में तीन लोग हुए थे घायल, पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को किया गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में वर्चस्व की जंग को लेकर कैराना के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने 17 नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कातिलाना हमला करने समेत विभिन्न संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं, पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्यवाही से दोनों गुटों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

विगत मंगलवार को क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। कैराना से एक गुट के करीब दर्जनभर हथियारबंद युवकों ने गांव में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी थी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से गांव मन्नामाजरा निवासी राकिब व गांव जहानपुरा निवासी रिजवान के पैर में गोली लगी थी, जबकि कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी परवेज सिर में ईंट लगने से गम्भीर रूप से घायल हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर गांव में पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से दर्जनों खोखा कारतूस व दिल्ली नंबर प्लेट लगी एक स्पोर्ट्स बाइक मौके से बरामद की थी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे। गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। Kairana News

वहीं, पुलिस ने प्रकरण में उजैफा, सुफियान, बुड्ढ़ा उर्फ मुस्तकीम व याहिया निवासीगण मोहल्ला भूरा चुंगी कस्बा कैराना तथा राकिब, जावेद, शहजाद, मनव्वर व सलीम निवासीगण ग्राम मन्नामाजरा तथा जावेद भाटी, परवेज भाटी व जावेद मूंछ निवासीगण मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना व सादिक, रिजवान चीमा, जावेद व महफूज उर्फ फौजी निवासीगण ग्राम जहानपुरा तथा आमिर निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान व कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-109(1), 191(2),191(3),190,7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट तथा आयुध अधिनियम 3/25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में शामिल जावेद भाटी व याहिया दोनों गुटों के मुखिया बताए गए है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मामले में 18-20 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा। किसी को भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा।

007, चीमा भाई व बाबा के नाम से सोशल मीडिया पर बना रखी है आईडी

ग्राम मन्नामाजरा में मंगलवार को दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष सोशल मीडिया पर लगाए गई उकसाने वाली पोस्ट का परिणाम है। बताया गया है कि दोनों गुटों के युवाओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर 007, चीमा भाई व बाबा के नाम से अनेकों आईडी बना रखी है, जिन पर उकसाने वाली सामग्री निरन्तर पोस्ट की जाती है। यहीं नही, इन पर एक-दूसरे को टारगेट करते हुए अवैध हथियारों के साथ भी पोस्ट की जाती है। सोशल मीडिया पर दादागिरी साबित करने के लिए डाली जाने वाली पोस्ट क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। पुलिस के सायबर विभाग की ओर से ध्यान न दिए जाने से भी इस तरह की सामग्री पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ता जा रहा है। Kairana News

हथियार सप्लाई में खादर क्षेत्र के एक प्रधानपति का उछल रहा नाम | Kairana News

कस्बे में दो गुटों में आजकल वर्चस्व की जंग चल रही है। बताया जा रहा है कि एक गुट को कस्बे के मोहल्ला भूरा चुंगी निवासी याहिया व दूसरे गुट को मोहल्ला आलकलां निवासी जावेद भाटी ऑपरेट कर रहे है। मंगलवार को ग्राम मन्नामाजरा में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले भी इन्ही दोनों गुटों के लोग है। दोनों गुटों के युवक पूर्व में भी नगर एवं क्षेत्र में कई स्थानों पर फायरिंग करके दहशत फैलाने में शामिल रहे है। दोनों गुटों के लड़कों के पास अवैध हथियारों की भरमार है। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के युवक बड़े शातिराना ढंग से अपने कृत्य को अंजाम देते है।

ये सीसीटीवी कैमरों वाली जगहों पर किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देने से बचते है। वहीं, मन्नामाजरा में हुई फायरिंग के बाद खादर क्षेत्र के एक प्रधानपति का नाम भी खूब उछल रहा है। चर्चा है कि उक्त प्रधानपति के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है, जिनमें कई मुकदमें अवैध हथियार बरामदगी से जुड़े है। मन्नामाजरा फायरिंग प्रकरण में शामिल दोनों गुटों के युवकों को उक्त प्रधानपति द्वारा अवैध असलहा उपलब्ध कराने की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें:– कर्नल मारपीट मामले में 6 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज