ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

Jalandhar News
Jalandhar News: ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कार्रवाई

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर में बुधवार को सिटी पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर के घर की पहली मंजिल को ध्वस्त कर दिया गया। इसे नशा बिक्री से अर्जित पैसे से बनाया था। नीचे वाले फ्लोर का तो नक्शा पास है, मगर ऊपर वाला फ्लोर बिना नक्शे के बनाया गया था। इसके चलते पुलिस ने मजदूर लगाकर घर का पहला माला ध्वस्त करवा दिया। मजदूर जब लगाए गए तो पुलिस का पहरा वहां पर तैनात था। Jalandhar News

ये कार्रवाई जालंधर के दकोहा में स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर में की गई। नशा तस्कर की पहचान राजन उर्फ नाज्जर के रूप में हुई है। जालंधर सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस किसी भी स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए तैयार थी। आरोपी को कई बार रोकने के बाद भी वे नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके चलते सरकार के निदेर्शानुसार पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, जब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो आसपास के लोगों को घटना स्थल से दूर कर दिया गया था। कार्रवाई के लिए पहुंची टीम घर के पहली मंजिल को गिरा दिया। कार्रवाई से पहले पुलिस ने घर खाली करने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई को लेकर सिटी पुलिस द्वारा काफी समय से तैयारी की जा रही थी। जैसे ही सभी पहलुओं की जांच पूरी हुई तो आज यानी बुधवार को सुबह तस्कर का घर गिरा दिया गया। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: 14.22 लाख गबन मामले में जिला रोजगार कार्यालय का क्लर्क गिरफ्तार