खोली गई सार्वजनिक लाइब्रेरी बनी कमाई का जरिया!
हनुमानगढ़। नगर परिषद की ओर से टाउन के चिल्ड्रन पार्क में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए खोली गई सार्वजनिक लाइब्रेरी (The public library) कमाई का जरिया बनकर रह गई है। सार्वजनिक लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद अधिकारियों की ओर से इस लाइब्रेरी में बच्चों को नि:शुल्क पढऩे की सुविधा उपलब्ध करवाने का दावा किया गया था लेकिन बावजूद इसके प्रत्येक बच्चे से हर माह चार सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। यह आरोप शनिवार को सार्वजनिक लाइब्रेरी में एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराने वाले मोहल्ले के युवाओं ने लगाए। Hanumangarh News
मोहल्लेवासियों ने बताया कि करीब तीन साल पहले नगर परिषद की ओर से चिल्ड्रन पार्क में 70-80 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी स्थापित की गई थी। यह लाइब्रेरी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए बनाई गई थी। मोहल्लेवासियों को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इस वार्ड के निवर्तमान पार्षद की ओर से अपने गुर्गे को लाइब्रेरी में बैठाकर हर माह करीब 70 से 80 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। जबकि इसके उद्घाटन पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जनता को फ्री में लाइब्रेरी की सौगात देने की बात कही थी।
मोहल्लेवासियों के अनुसार जब उन्होंने लाइब्रेरी में जाकर हकीकत जानी तो पता चला कि लाइब्रेरी में पढऩे वाले प्रत्येक बच्चे से प्रत्येक माह चार सौ रुपए वसूल किए जाते हैं। मोहल्लेवासियों ने मांग की कि नगर परिषद की भूमि पर नगर परिषद की लागत से बनी लाइब्रेरी के संचालन में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करवा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही इस लाइब्रेरी का संचालन नगर परिषद की ओर से स्वयं किया जाए ताकि जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर अकरम खान, समीर खान, असलम खान, परवेज खान, सुनील टाक, श्यामलाल, विवेक शर्मा, अल्ताफ खान सहित कई अन्य मोहल्लेवासी मौजूद रहे। Hanumangarh News
तीन साल बाद हुई संघर्ष की जीत, नागरिक सुरक्षा मंच सदस्यों ने जताई खुशी