फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Credit Card Fraud: कैश अर्न पॉइंट्स दिलाकर क्रेडिट कार्ड का बिल कम करने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी सौरभ मांझी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ में सैक्टर-65 फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से फोन व वाट्सअप कॉल आया, जिसमें ठगों द्वारा कैश अर्न प्वाइंट के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल को 10,000 रुपए कम करने बारे बतलाया गया। Faridabad News
इसके बाद ठगों ने वाट्सअप पर एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने को कहा तथा फिर शिकायतकर्ता से ठगों ने वेरिफिकेशन कोड पूछा गया। बाद में शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 1,49,250 रुपए कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने एक आरोपी सौरभ मांझी (25) वासी सतना मध्य प्रदेश हाल सेक्टर 37 गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Faridabad News
यह भी पढ़ें:– Mushroom Ki Kheti: मशरूम की खेती से प्रवीन ने सपनों को हकीकत में बदला