DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

DA Hike
DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

DA Hike: नई दिल्ली। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर में दो प्रतिशत की बढोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बढोतरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 से बढकर 55 प्रतिशत हो जायेगी। इससे 48.66 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे केन्द्रीय खजाने पर वार्षिक 6614 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ते की नयी दरें इस वर्ष पहली जनवरी से लागू होंगी। सरकार ने एक बयान में कहा कि महंगाई भत्ते की नयी दरें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में निर्धारित और स्वीकृत फामूर्ले के तहत तय की गयी हैं।