नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 62 करोड़ लोगों को कवर किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार ने एबी-पीएमजेएवाई के तहत देश के 62 करोड़ लोगों को कवर किया है, जिसके तहत प्रति वर्ष एक परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। नड्डा ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है। एम्स एक ब्रांड है और इसे बनाए रखना होगा। New Delhi
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक एम्स स्थापित किया था, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छह ऐसे संस्थान स्थापित किए थे और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के विभिन्न हिस्सों में 22 एम्स स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एम्स में मरीजों की भारी भीड़ रहती है और नए एम्स स्थापित करने की मांग आती रहती है। New Delhi
उन्होंने कहा कि एबी पीएम-जेएवाई की समीक्षा और सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं ताकि नई बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जा सके। New Delhi
यह भी पढ़ें:– Delhi Earthquake: ब्रेकिंग न्यूज! दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, सहमे लोग