Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगे से भी महंगा, पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगे से भी महंगा, पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। सोने की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है और ये लगातार हो रहे परिवर्तन या यूं कहें कि सोने की कीमतों की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। सोना आज आम आदमी की हद से बाहर हो चुका है, किसी भी जरूरतमंद इंसान को अपनी बेटी की शादी के लिए सोना खरीदना पड़ जाए तो वो नहीं खरीद पाएगा। Gold-Silver Price Today

सोना 91, 770 रुपये प्रति 10 ग्राम | Gold-Silver Price Today

भारत में आज 24 कैरेट सोना 91, 770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसका मुख्य कारण वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ना माना जा रहा है, जिसके कारण आज शुक्रवार 28 मार्च, 2025 को सोने की कीमतों में इतना उछाल आया है और वहीं चांदी की कीमतें भी कम नहीं हैं, उसमें भी तेजी दर्ज की गई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की बात की जाए तो एमसीएक्स पर सोना आज 0.65% या 571 रुपये उछलकर 88,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी की मार्च वायदा कीमतें 0.45% या 451 रुपये की वृद्धि के साथ 1,01,764 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में इक्विटी बाजारों में गिरावट और कनाडा व फ्रांस सहित देशों से जवाबी कार्रवाई की चेतावनियों के बीच निवेशकों कोसोने में निवेश सुरक्षित लगा। Gold-Silver Price Today

Delhi Earthquake: ब्रेकिंग न्यूज! दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, सहमे लोग